Thursday, October 9, 2014

काउन्‍सलिंग करा चुके अभ्‍यर्थियों के लिए दिल्‍ली अभी दूर - नये वर्ष से पहले नियुक्ति पत्र मिलना आसान नहीं -

  • नियुक्ति के लिए करें नये वर्ष का करें इन्‍तजार
कई वर्षो से इन्‍तजार कर रहे प्राइमरी और जूनियर में काउन्‍सलिंग करा चुके अभ्‍यर्थियों के लिए अभी हाथ में नियुक्ति पत्र मिलना वर्ष 2014 में असम्‍भव दिख रहा है, इसके लिए नये वर्ष का इन्‍तजार करना होगा। प्राइमरी भर्ती में दोनों काउन्‍सलिंग मिलाकर लगभग 65 प्रतिशत सीटें भरने का अनुमान है,  प्राइमरी प्रशिक्षु भर्ती के लिए कम से कम तीन और काउन्‍सलिंग होगी, प्राइमरी काउन्‍सलिंग के उपरान्‍त चयनित अभ्‍यर्थियों के फर्जीकरण को रोकना शासन के लिए बहुत बड़ी चुनौती होगी, इसके लिए ज्‍वाइनिंग से पूर्व जनपदों के डायट प्राचार्य द्वारा टी0ई0टी0 अंकतालिका का सत्‍यापन कराया जायेगा। सत्‍या‍पन के लिए एन0आई0सी0 लखनऊ द्वारा जारी सी0डी0 जनपदों को प्रेषित की जायेगी, इस कार्य हेतु लगभग डेढ़ माह से 02 माह लग सकता है। इसके अलावा कई छोटी छोटी आपत्तियॉ है, जिनका निराकरण आवश्‍यक है, साथ ही जिन अभ्‍यर्थियो ने जूनियर में काउन्‍सलिंग करा चुके है, उनको प्राइमरी भर्ती में सम्मिलित करने के निर्णय पर काफी अभ्‍यर्थियों को प्रभावित कर सकता है।  काउन्‍सलिंग प्रक्रिया पूर्ण करने एवं प्रत्‍येक अभ्‍यर्थी के साथ न्‍याय हो, इसके लिए अभी कम से 04 माह का समय लगेगा। 
जूनियर विज्ञान/गणित की भर्ती कार्यवाही अन्तिम चरणों में है, इसमें लगभग 5000 पद अभी भी रिक्‍त है। मा0 उच्‍च न्‍यायालयो में विचाराधीन और स्‍टे होने के कारण काउन्‍सलिंग करा चुके अभ्‍यर्थियों की नींद उड़ा रखी है, जबकि अभ्‍यर्थी असमंजश में है, कि वास्‍तव में काउन्‍सलिंग कराने का निर्णय सही है अथ्‍ावा नहीं।  बिना सुनवाई के आये दिन मा0उच्‍च न्‍यायालयों में डेट पे डेट दी जा रही है, जिससे अभ्‍यर्थियो में बड़ी निराशा हो रही है।  अत- कहने में यह अत्श्‍योक्ति न होगी कि अभ्‍यर्थियों के लिए दिल्‍ली अभी दूर है। 

No comments:

Post a Comment