Monday, October 20, 2014

माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने किया एलान - स्कूलों का समय सुबह नौ से दोपहर ढाई बजे

लखनऊ : यूपी बोर्ड परीक्षा 2015 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दी गई है। सोमवार को राजकीय जुबली इंटर कालेज में राजकीय व अशासकीय सहायताप्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में पौधरोपण की शुरुआत करते हुए माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली ने यह एलान किया। अभी तक ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख पहली अक्टूबर तय की गई थी। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में बच्चे अधिक हों वहां पर ही दो पाली में कक्षाएं चलाई जाएं जहां पर बच्चों की संख्या कम होने पर वहां पर एक पाली में ही कक्षाएं चलाई जाएं। मंत्री ने कहा कि माध्यमिक विद्यालय अब सुबह नौ से दोपहर ढाई बजे तक संचालित होंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस पर प्रधानमंत्री ने बच्चों को झूठे सपने दिखाए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के हाथ में था कि हम बच्चों को प्रधानमंत्री का भाषण दिखाते या नहीं। हमारी सरकार ने इजाजत दी, लेकिन प्रधानमंत्री ने दो करोड़ बच्चों को लुभावने सपने दिखाए। 
हर एक बच्चा पेड़ लगाए : माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने पर्यावरण बचाओ वृक्ष लगाओ अभियान की शुरुआत करते हुए जुबली कॉलेज कैंपस में एक पेड़ भी लगाया। मंत्री ने बच्चों से कम से कम एक पेड़ लगाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि दुनिया में एक तिहाई वन क्षेत्र होना चाहिए लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं है। वनों की हालत काफी खराब है। 1पदक विजेता शिक्षकों का होगा सेवा विस्तार1इस मौके पर माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने कहा प्रदेश सरकार शिक्षा के लिए बहुत कुछ करना चाहती है। सरकार ने फैसला किया है कि राष्ट्रपति और राज्य पुरस्कार प्राप्त करने वाले शिक्षकों को सेवा विस्तार दिया जाएगा। इससे बेहतरीन कार्य करने वाले शिक्षकों को हौसला बढ़ेगा।

No comments:

Post a Comment