Wednesday, October 8, 2014

72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती - लगभग 5000 पदों पर अन्‍य अभ्‍यर्थियों को मिलेगा मौका -

72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की कार्यवाही गतिमान है, वर्ष 2011 में जारी किये गये विज्ञापन के आधार पर 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में 10 प्रतिशत कोटा यानी 7285 पद शिक्षामित्रों के चयन पर आरक्षित किया गया है, सचिव, उ0प्र0 शासन द्वारा जारी शासनादेश संख्‍या 3116/79-5-14(10)/2010 दिनॉंक 27 सितम्‍बर 2011 में वर्णित पैरा 'ग' के अनुसार स्‍पष्‍ट किया गया है कि बी0एड0/ टी0ई0टी0 उत्‍तीर्ण अर्हताधारी शिक्षामित्रों के लिए 10 प्रतिशत रिक्‍त सुरक्षित रखी गई है, इन पदों की श्रेष्‍ठता सूची अलग से बनाई जायेगी, परन्‍तु यदि शिक्षामित्र उपलब्‍ध नहीं होते है, तो उक्‍त अवशेष पदों को अन्‍य अभ्‍यर्थियों के लिए भरा जायेगा। इसमें स्‍पष्‍ट किया गया है कि उक्‍त अवशेष पदों का लाभ अन्‍य अभ्‍यर्थियों को मिलेगा, लेकिन यह लाभ 50 प्रतिशत विज्ञान एवं 50 प्रतिशत कला वर्ग में नहीं मिलेगा, अवशेष पदो को भरने के लिए नई गाइड लाइन का इन्‍तजार करना होगा। परन्‍तु यह स्‍पष्‍ट है कि इन पदों का लाभ कम मेरिट वालों को अवश्‍य मिलेगा। अद्यतन प्राप्‍त स्रोतों के अनुसार प्रदेश में बी0एड0/ टी0ई0टी0 उत्‍तीर्ण अर्हताधारी शिक्षामित्रों की संख्‍या लगभग 1500 चिन्हित की गई है। 
शासनादेश में जारी गाइडलाइन का पैरा इस प्रकार है -




No comments:

Post a Comment