Tuesday, October 7, 2014

23 अगस्त 2010 से 27 जुलाई 2011 के बीच नियुक्ति पाये शिक्षकों के लिए नौकरी का खतरा - टी0ई0टी0 देना होगा अनिवार्य -

  • शिक्षकों के लिए आई परीक्षा की ‘घड़ी’
मैनपुरी। प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ा रहे 50 से अधिक शिक्षकों के लिए टीईटी उत्तीर्ण करना अनिवार्य कर दिया गया है। इनमें ज्यादातर मृतक आश्रित शिक्षक शामिल हैं। इसके अलावा 23 अगस्त 2010 से 27 जुलाई 2011 के बीच नियुक्ति पाने वालों को भी परीक्षा देनी होगी। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने इसकी जानकारी बेसिक शिक्षा सचिव को भेज दी है। जिले के प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ा रहे 50 से अधिक शिक्षक ऐसे हैं जिन्हें नौकरी मृतक आश्रित अथवा बीटीसी प्रशिक्षित होने के कारण प्रदान की गई है।
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने कहा है कि ऐसे अप्रशिक्षित सहायक अध्यापक जिनकी नियुक्ति 23 अगस्त 2010 से 27 जुलाई 2011 के बीच हुई है उन्हें 31 मार्च 2015 तक टीईटी उत्तीर्ण करनी होगी। अन्यथा उन्हें नौकरी से भी हाथ धोना पड़ सकता है। एनसीटीई से टीईटी को अनिवार्य बना दिया हे। नए आदेश के बाद शिक्षकों में काफी बेचैनी देखी जा रही है। सूत्रों की माने तो इनमें ज्यादातर शिक्षकों को डर है कि अब उनका क्या होगा। अभी तक उन्हें आश्वासन दिया जा रहा था कि उनका मामला प्रदेश सरकार के संज्ञान में है। वहीं, बीएसए प्रदीप कुमार का कहना है कि शासन से जो आदेश जारी होगा उसका पालन किया जाएगा।
 

No comments:

Post a Comment